शुक्रवार को शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने ग्राम नारायणपुर चीनी मिल के निकटवर्ती गाँवों का दौरा किया। उन्होंने किशनपुर और दूल्हा नगला गाँव में गन्ना फसल का निरीक्षण किया और किसानों को कीट व रोगों से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने किसानों को जल-भराव से होने वाले 'रूट रॉट' (जड़ विगलन) रोग से बचने के लिए दवाएँ बताईं।