यूक्रेन में फंसे फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया के युवकों का परिवार से संपर्क टूट गया है। युवक अंकित जांगड़ा ने अपने भाई को वॉइस मैसेज भेजा है। जिसमें उसने कहा कि ठीक है भाई, हमको सुबह 5 बजे युद्ध में लेकर जा रहे हैं। मेरे को लगता है कि इनके पास समाचार आ गया है। पूरा शक है, वीडियो वायरल हो रही है। अब आगे से देख लेना, मेरा फोन नहीं लगेगा।