कालपी में बाढ़ से पड़री रपटा डूबने कारण शनिवार दोपहर 3 बजे कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही एक महीने के दौरान तीसरे बार यमुना नदी के उफनाने और बाढ़ के पानी से रपटा के डूब जाने के कारण तीसरे दिन भी कई गांव का कालपी से संकट संपर्क कटा रहा, जिससे पड़री, नरहान समेत तमाम गांव प्रभावित है।