बड़वारा थाना क्षेत्र के गुड़ा के चांदपुर मोहल्ले मे एक व्यक्ति के खेत पर गांजे के पौधे लगे थे मामले की सूचना पर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची है और 46 गांजे के पौधे जप्त किया है,थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि पूरन पिता विशेषर चौधरी उम्र 65 साल के खेत पर गांजे के पौधे लगे थे पुलिस मौके पर पहुंचकर 46 गांजे के पौधे करीब 90000 पर कीमती गांजा जब्त किया है।