कोंडागांव जिले के नारंगी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीरागांव में आज मंगलवार सुबह 10 बजे से वन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कक्ष क्रमांक 868 RF, 869 RF और 837 PF क्षेत्रों में बढ़ते वन अतिक्रमण, अवैध कटाई एवं उत्खनन जैसे गंभीर मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से रखी गई थी। बैठक में डिप्टी रेंजर घनश्याम तारम, वन प्रबंधन सुरक्षा ...