सोमवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार घटना सैक्टर-56 के हॉंग-कांग बाजार के पास की है। पुलिस नाके पर तैनात कर्मचारियों ने कबूतर चौक की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक कार को रोका। पुलिस ने जब कार के दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर और उसके साथ बैठी युवती ने दिखाने से मना कर दिया। दोनों ने अपना नाम-पता भी नहीं बताया। आरोपियों ने पुलिस को गालियां दी।