बुधवार को नगर पालिका परिषद खटीमा, टनकपुर एवं नगर पंचायत बनबसा के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नव निर्वाचित सभासदों को नगर निकायों की कार्यप्रणाली,उनके अधिकार, कर्तव्य एवं उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना था।