लडैयाटांड थाना क्षेत्र के मनकोठिया गांव में रविवार के तड़के लगभग 11बजे जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो चचेरे भाइयों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।जख्मी कैलाश यादव, सतीश कुमार, केदार यादव, किरण देवी, नगीना देवी, मीना देवी, सिंटू कुमार और कपिल देव उर्फ विपीन यादव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में चल रहा है।