कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड के पास स्थित चर्च में आज रविवार को प्रर्थनाभवन में प्रार्थना की गई जिसमें देश में अमन चैन के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान पादरी प्रमोद चैरियन ने मौजूद मसीह लोगों से देश की समृद्धि और उन्नति की बात कहते हुए परमेश्वर स प्रार्थना की और लोगों के कष्टों को दूर कर परमेश्वर चंगाई प्रदान करे।