सदर थाना क्षेत्र के थाना रोड मधुबाला गली में एक जूते की दुकान का ताला तोड़कर करीब 45 हज़ार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। दुकान मालिक सिसई रोड निवासी ने थाना में लिखित अवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उसने बताया है कि 26 अगस्त की रात दुकान के स्टाफ को ताला बंद करने बोला था शायद उसने ताला खुला छोड़ दिया और चोरी की घटना हुई।