राजस्थान विधानसभा के चतुर्थ मानसून सत्र में धरियावद विधायक थावरचंद डामोर ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कोचिंग सेंटर संशोधन बिल 2025 और SI भर्ती रद्दीकरण पर तीखा विरोध दर्ज कराया है। कोचिंग सेंटर (संशोधन) बिल पर आपत्तियाँ। श्री डामोर ने इस बिल को विद्यार्थी विरोधी और कोचिंग उद्योग हितैषी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह संशोधन छात्रों के जीवन पर दबाव है।