कोंच में स्वर्गीय ओमप्रकाश उदैनिया की स्मृति में नरसिंह मंदिर में राम, कृष्ण और शिवकथा का आयोजन हुआ, बरेली से आए कथक कलाकार अयोध्या शरण मिश्र ने नृत्य और गायन का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, कलाकार ने भक्त और भगवान के प्रेम संबंधों को राम-हनुमान के माध्यम से प्रस्तुत किया, कार्यक्रम रविवार की रात 10 बजे से 1 बजे तक चला, मंदिर में 56 भोग व फूल बंगला सजाया गया।