मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को इस बार कला और संस्कृति का भी भव्य संगम बनाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन की हर शाम लोक परंपराओं, शास्त्रीय नृत्य और आधुनिक संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर होगी।