राजस्व अभियान के तहत सदर प्रखण्ड के बसडीला व कटघरवा में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया।सदर सीओ रजत कुमार वर्णवाल शनिवार को दोपहर 12 बजे ने बताया कि जमाबंदी प्रिंट वितरण के उपरांत रैयतो से जमाबंदी,खाता, खेसरा और रकबा आदि में सुधार के लिए साक्ष्य के साथ वितरित की गई जमाबंदी प्रिंट शपथ पत्र के साथ जमा कराया गया। रैयतो द्वारा जमा की गई जमाबंदी प्रिंट को ऑनल