गंधवानी विद्यालय में कार्यरत यूडीटी शिक्षिका दिप्ती कुर्मी अपनी साथी वंदना मिश्रा के साथ गुरुवार शाम को एकलव्य परिसर के बाहर सड़क पर घुम रही थी अचानक से सीडी डीलक्स बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए बदमाशों के पास धारदार हथियार फालिया भी था ।हथियार से धमकाते हुए शिक्षिका वंदना मिश्रा को धक्का देते हुए उन्होंने शिक्षिका दिप्ती के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया