गयाजी जी शहर के कपिलधारा माडनपुर में शनिवार को दोपहर 2:00 बजे अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिला शाखा एवं युवा समिति एवं महिला मंच तत्वाधान में महात्मा गणीनाथ जयंती वार्षिक पूज्यनोत्सव सह सम्मेलन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम महात्मा गणीनाथ का पूजा अर्चना के बाद झंडातोलन से शुरू की गई. झंडा तोलन जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने की.