कुटुंबा सहकारीता प्रखंड प्रसार पदाधिकारी दिपक कुमार के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायतो मे अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान पटना के कलाकार बिरहा गायक मगध सम्राट अखिलेश लाल यादव सह औरंगाबाद कला जत्था टिम लिडर अखिलेश यादव की नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा किसानो ग्रामीणों को जागरूक किया गया।