श्योपुर। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम मठेपुरा से एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी रविवार को शाम अचानक लापता हो गई, जिसकी परिजनो को देर शाम तब पता चली जब वे कलमी मेले से वापस लौटे, सोमवार तक बेटी का पता नहीं चलने पर परिजनो ने कोतवाली थाने में मंगलवार रात्रि 8 बजे शिकायत दर्ज कराई जिसमें अदंेशा जताया कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम फ्रेंड ने अपहरण कर लिया हैं,