प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP के सिपाही ने लड़की से छेड़खानी की। पीड़ित सो रही थी, उसकी हरकतों से वह जाग गई। लड़की ने डांटकर सिपाही को खुद से दूर किया और रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दी।यह देखकर सिपाही डर गया। वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। लड़की से माफी मांगते हुए रोने लगा। बोला- माफ कर दो, मेरी नौकरी चली जाएगी।