कपासन जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ की ओर से संवत्सरी पर्व के अवसर पर आज बुधवार को गाजे बाजे के साथ वरघोड़ा निकाला गया। जैन समाज के संवत्सरी महापर्व के अवसर पर स्थानीय मूर्तिपूजक जैन संघ की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों के साथ वरघोड़ा निकाला गया। कस्बे के चिंतामणि पारसनाथ मंदिर से दोपहर बाद गाजे बाजे के साथ वर घोडा जुलूस की शुरुआत हुई।