बायसी प्रखंड के बनगामा पंचायत के मडवा गांव में एयरटेल और जियो का नेटवर्क नहीं रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नेटवर्क समस्या के कारण जनवितरण प्रणाली की दुकान से लाभुकों को अनाज उठाने में दिक्कत आ रही है।ग्रामीण अंसार आलम, मो. साजिद, मो. नूर हुसैन, मो. मोइश्जम, सहारा, आशा देवी, फूलो देवी, दुखिया देवी, सब्जा देवी, सहारजा, नाहीदी खातून और