थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला महानन्द के लिंक मार्ग पर तगादे के पैसा मांगने गए पीड़ित से नामजद ने बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी चीकना गांव के तोताराम यादव ने ग्राम नगला महानन्द निवासी विपिन यादव उर्फ हरी पुत्र धर्म सिंह को करीब पौने 2 लाख₹ उधार दिए थे।शनिवार 1 बजे थानेदार ने जानकारी दी है।