मिथिलांचल का प्रसिद्ध पर्व चौथचन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार कि शाम करीब सात बजे चंद्रमा को उत्सर्ग देने के साथ हि सम्पन्न हो गया। महिलाये दिन भर उपवास रखकर शाम में चंद्रमा को फल पकवान मीठिया सहित अन्य सामानो का उत्सर्ग दिया। यह पर्व मिथिलांचल में पूरे आस्था व भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है।