कन्नौज सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण ने जलालपुर सरवन में पहुंच कर किया नवनिर्मित जलाशय का निरीक्षण परखी व्यवस्थाएं आपको बताते चलें तो गुरुवार कन्नौज कन्नौज सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण कन्नौज दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने जलालपुर सरवन गांव में पहुंच कर नवनिर्माण जलाशय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की .