कोंडागांव ज़िले के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रावसवाही में गत शनिवार रात कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घटित हृदय विदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डूबो दिया है। रात को अचानक आई आंधी तूफान से टेंट का एंगल 11 केवी तार से टकरा जाने से करंट प्रवाहित हो गया, जिससे 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई तथा 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।