चित्रकूट के मऊ CHC में निरीक्षण पर उप जिला अधिकारी मऊ के साथ, अचानक दोपहर 1 बजे एडीएम न्यायिक अरुण कुमार पहुंच गए, जहां CHC में जगह-जगह पान और गुटके की फैली गंदगी के साथ अस्पताल से निकला हुआ गार्बेज, उन्हें परिसर के बाहर यहां वहां दिखाई देने पर वह अचानक भड़क गए ,और स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर हारून को फटकार लगाते हुए साफसफाई के निर्देश दिया है।