सुसनेर कृषि उपज मंडी में 24 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे व्यापारियों द्वारा फसलों की नीलामी की शुरुआत की गई। कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय से शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 125 क्विंटल जीन्स फसल की आवक हुई। 25 को ईसा मसीह जयंती पर्व एंव 26 को जैन समाज के भगवान का पर्व होने से दो दिन मंडी बंद रहेगी। 27 को मंडी में नीलामी कार्य शुरू होगा।