महेंद्र का थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के चित्रांश नगर रेलवे लाइंस के पार एक खेत में पेड़ पर शव लटका मिला। तो पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने महेंद्र के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हाउस पर रखवाया। जिसका आज रविवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 55 वर्षीय महेंद्र पुत्र राम भरोसे के छोटे भाई लल्ला बाबू ने अपने बड़े भाई से गेहूं की मशीन ली थी।