गणेश विसर्जन के दौरान बडकुही पुलिस चौकी क्षेत्र के चरई में 22 साल के युवक की ट्रेक्टर से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार को परासिया में उसका पोस्टमार्टम किया गया। एक होनहार युवक के इस तरह चले जाने का गम युवक के गाव भाजीपानी में नजर आया।युवक विकास उर्फ विक्क्ू अहिरवार भाजीपानी के चालीस क्वार्टर का निवासी था। 2 बजे अंतिम संस्कार किया गया।