अयोध्या। औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन भूमि को प्रणाम करता हूँ, रामलला के दर्शन और विभागीय समीक्षा के लिए यहाँ आया हूँ।