टिटलागढ़ शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के एस 5 कोच से एक व्यक्ति का शव घाटशिला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर लगभग 11 बजे आरपीएफ ने बरामद किया। आरपीएफ ने तत्काल 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचा। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ भगवान हेम्ब्रम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के संबंध में आरपीएफ एएसआई चंद्रशेखर महतो ने बताया।