बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के निवास स्थल में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर माध्यमिक शाला बजावंड के सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक मनीराम कश्यप का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बघेल ने कहा कि शिक्षक समाज की अमूल्य धरोहर होते हैं, जिनकी निष्ठा और ईमानदारी से दी गई शिक्षा समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करती है।