गुमला सदर प्रखंड क्षेत्र के गांव के जम्बुवा उरांव का घर अत्यधिक बारिश की वजह से धरासही हो गया।बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि परिवार संग घर से भाग कर किसी तरह से जान बचाई।अचानक से घर के बीच का दिवाला पानी की वजह से धरासही हो गया और पूरी तरह से गिर गया।इसके बाद उसने पीएम आवास की गुहार लगाई है। और बताया की बहुत के बहुत से सामान भी नष्ट हो गए।