आज सोमवार के दिन करीब 11:00 हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के धीमारखेड़ी गांव के निवासी हरकिशन पुत्र रमेश लगभग 27 साल उम्र है 10 दिन पहले राजस्थान मैं मजदूरी करने गया था तभी अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी और टक्कर लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई आज मृतक का शब गांव में आने से कोहराम मचा गया मृतक अपने परिवार को मजदूरी कर गुजारा कर रहा था मृतक के दो बच्चे भी मासूम हैं