लोक देवता बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर कोली समाज द्वारा सोमवार को भीलवाड़ा शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में अखाड़ा उस्ताद बालूराम कोली के नेतृत्व में युवाओं ने मुकद्दर, दंड पट्टा, चकरी सहित विविध शारीरिक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। पारंपरिक अखाड़ा कला देखकर शहरवासी मंत्रमुग्ध हो उठे।