बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 27 वर्षीय महिला ने अपने ही रिश्तेदार पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी, जो देवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, करीब 15 दिन पहले उसे दवा दिलाने के बहाने लखनऊ ले गया। वहां किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसने जबरन दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी।