तरारी प्रखंड अंतर्गत पटखौली महावीर मंदिर के समीप रविवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह धरना देर शाम तक चला। धरना में बड़ी संख्या में किसानों के साथ-साथ राजद और जन सुराज पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल हुए।धरना पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया।