बकेवर थाना कस्बा व लखना में महिला के पर्स से लाखों की कीमत के जेबरात गायब,शक के आधार पर ऑटो चालक हिरासत में लिया।पुलिस जांच में जुटी, रामदास के पूर्वा बिधूना औरैया निवासी अमन तोमर ने शनिवार देरशाम 7बजे दूरभाष पर बताया कि औरैया से आ रही थी। बकेवर कस्बे के ओवर ब्रिज से ऑटो में सवार होकर चकरनगर गनियावर अपने मायके जा रही थी। लखना पहुंची। जेवरा गायब हो गये।