जिलेभर में मेडिकल शिक्षा की पढ़ाई कराने वाले निजी सभी पैरामेडिकल कॉलेजो का फर्जी तरीके से संचालन किया जा रहा है।जहां कुछ कॉलेज एक कमरे में, कुछ कॉलेज दो कमरे में ,तो कुछ कॉलेज महज एक लैपटॉप में संचालित हो रहे हैं। तो वही कुछ कॉलेजो का संचालन महज सरकारी कागजों में किया जा रहा है। ऐसा आरोप एनएसयूआई के द्वारा लगाया गया है।