नरसिंहगढ़ के दिनाजी चौराहे पर आपस में लड़ रहे सांड ने एक व्यक्ति की जान ले ली। सुबह 8:00 बजे (60) वर्षीय रमेश भावसार की मौत हो गई। एवं एक गंभीर रूप से घायल है उल्लेखनीय की नगर पालिका परिषद के अमले की अनदेखी के चलते शहर में आवारा मवेशी घूमते नजर आते हैं आए दिन बाजार में सांड लड़ते हैं जिसमें कई बार हादसे हो चुके हैं यह समस्या लोगों की जान पर बनाई है।