सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने पवित्र नगरी मक्का-मदीना में उमरा अदा किया। इस दौरान उन्होंने देश में अमन-चैन, भाईचारे, सौहार्द और तरक्की की दुआ की। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और यहां सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। इस आपसी मोहब्बत और भाईचारे को बनाए रखना ही देश की असली ताकत है।