गरोठ पुलिस को आधुनिक तकनीक से लैस दो नई डायल 112 गाड़ियां मिल गई हैं। लगभग 46 लाख रुपए की लागत से आईं ये गाड़ियां अब क्षेत्र में डायल 100 की तरह ही त्वरित सेवाएं देंगी। इन वाहनों का शुभारंभ गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने थाना परिसर में रिबन काटकर किया।