मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी सोवरन यादव निवासी सलमपुरा ने पुलिस को बताया।कि 12 अगस्त को लगभग 1 बजे मौ गोहद रोड सरकारी अस्पताल के पास बस के किराए के लेनदेन को लेकर पियूष त्यागी निवासी कशेरुआ आकाश राठौर निवासी सेवड़ा ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 12 अगस्त को लगभग 8 बजे मामला दर्ज कर लिया। जानकारी बुधवार को 7 बजे दी गई।