कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत निवरी के बीआरसी भवन में नरवाई प्रबंधन को लेकर शनिवार 2:00 बजे किसानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषि विभाग आर डी जाटव के द्वारा फसल में खाद की मात्रा पर प्रकाश डाला गया। साथ ही किसानो की मांग के अनुरूप रवि फसल के लिए एक एकड़ में दो बोरी यूरिया और एक बोरी डीएपी खाद किसानों को देने के लिए आस्वस्थ कराया।