थाना शहर टोहाना की टीम ने मात्र कुछ समय में ही एक जघन्य हत्या के आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बलियाला हेड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही थाना शहर, टोहाना की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान छबील दास, निवासी राजनगर, टोहाना के रूप में हुई, जो खून से लथपथ हालत में मृत पाया।