आने वाले दिनों में गणेश उत्सव को लेकर कुक्षी क्षेत्र में तैयारियां शुरू कर दी गई है कुक्षी में गणेश प्रतिमाओं का अनूठा रूप. तहसील ग्राउंड कुक्षी में इस वर्ष गणेश उत्सव के लिए बंगाली कलाकार अभिजीत पाल और कृष्णा पाल विशेष प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं। कार्यशाला में अब तक गणेश जी की 60 प्रतिमाएं तैयार की गई है।