अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खाचरोद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प। रेलवे स्टेशन के रोड को चौड़ा यात्रियों के चलने के लिए पैदल मार्ग बनेगे। निशुल्क वाईफाई की सुविधा मीलेगी । प्रगति की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा खाचरोद । ट्रैनो के स्टापेज बड़ने से मीलेगा लाभ। आधुनिक रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण किया जा रहा है।