चाईबासा सदर अस्पताल में अस्पताल से निकले सभी तरह के कचरो को एक जगह पर खुले में फेंक दिया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है। वही आवारा कुत्ते भोजन की तलाश में गार्बेज बैग को नोच कर उसमें रखें कचरो को इधर-उधर रहे हैं, जिस कारण संक्रमित कचरा अस्पताल पर परिसर में इधर-उधर फैल रहा है। इस ओर अस्पताल प्रबंधन का ध्यान ही नहीं जा रहा।