कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास एक गिट्टी लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गए. हाईवा कोडरमा से गिट्टी लादकर बिहार ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नौवां माइल के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हाईवा में लदी गिट्टी सड़क पर बिखर गई।