भाजपा सांगठनिक जिला रानीखेत के जिला महामंत्री तथा11साल बेमिसाल अभियान के जिला संयोजक पूरन रजवार ने कहा है पार्टी संगठन के निर्देश पर सभी मण्डलों व बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।रजवार ने मंगलवार 6बजे के आसपास स्याल्दे में जानकारी दी है।कि केंद्र सरकार की11साल की उपलब्धियों व जन कल्याण की योजनाओं का प्रचार कर उन्हें आम लोगो तक पहुंचाया जायेगा।